Why buy a Kindle when we can read PDF on smart mobile phones?

देखिए आप सभी ने कभी न कभी किंडल जरूर हाथ में पकड़ा होगा। और आप यह भी जानते होंगे कि जो सबसे महंगे स्मार्टफोन है वो भी ई-रीडर (Kindle, Kobo आदि) की आरामदायक डिस्प्ले का मुकाबला नहीं कर सकते

चाहे Apple का iPhone Xs हो या Samsung का Galaxy Note 10+, कोई भी स्मार्टफोन ई-रीडर की डिस्प्ले का मुकाबला नहीं कर सकता। दो-दो लाख के जो फोन आज आ रहे है मार्केट  में वो भी ई-रीडर की डिस्प्ले के पास नहीं टिकते फटकते।

पर ऐसा है क्यों
इसे आप ऐसे समझिए –  एक उदाहरण के तौर पर हम मान लेते है कि जैसे क्रिकेट में एक  सबसे अच्छा ऑलराउंडर होता है दोनों पारियों में परन्तु फिर भी वह किसी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ या गेंदबाज़ से मुकाबला नहीं कर सकता। आप भी तो जानते होंगे कि बड़े से बड़े ऑलराउंडर जैसे बोथम, इमरान या कपिल भी गेंदबाज़ी में वसीम अकरम, कुम्बले, मुरलीधरन या लिली के सामने और बल्लेबाज़ी में स्टीव स्मिथ, कोहली या सचिन के सामने टिक नहीं सकते। भले ही वो चाहे जितने अच्छे ऑल राउंडर हो। वहीं हाल ई – रीडर का है।

स्मार्टफोन बनाम ई-रीडर का भी यही हाल है।

स्मार्टफोन – एक साथ कई काम करते हैं: जैसे कॉलिंग, गाने सुनना, वीडियो देखना, उनमें गेम खेलना, तरह तरह के सट्रीमिंग चीजों को करना , PDF रीडिंग आदि।
वहीं ई-रीडर केवल सिर्फ पढ़ने के लिए बने होते हैं। उनके अंदर आप और कुछ नहीं कर सकते है। इसी वजह से उनमें ऐसी खासियतें होती हैं, जो किताब पढ़ने के मामले में स्मार्टफोन को पीछे छोड़ देती हैं। देखिए

  1. स्मार्टफोन की जो डिस्प्ले होती है वो  लाइट उत्सर्जित करती है, यानी कि रोशनी आँखों पर सीधा पड़ता है। जबकि ई-रीडर में रोशनी परावर्तित होती है – बिल्कुल किताबों की तरह सेम। जिससे हमें अलग महसूस होता है दोनो के बीच में।

  2. स्मार्टफोन की स्क्रीन से लगातार ऊर्जा (LED लाइट से) निकलती है, जो आँखों पर हमारे असर डालती है। वहीं ई-रीडर में सिर्फ पन्ना पलटने के समय ही ऊर्जा लगती है – बिल्कुल किताब की तरह। बाकी समय कोई ऊर्जा नहीं लगती।

  3. स्मार्टफोन की स्क्रीन वह बैकलिट होती है, जबकि ई-रीडर की स्क्रीन फ्रंट लिट होते हैं। यानी जैसे किताब पढ़ते समय टेबल लैंप से सामने से रोशनी डालते हैं, वैसे ही आपको समझ में आता है। बड़े बड़े ई-रीडर में तो कोई लाइट ही नहीं होती है, उन्हें आप सिर्फ कमरे की रोशनी में ही पढ़ सकते हैं। अंधेरे में नहीं। लेकिन सभी Kindle ई-रीडर फ्रंट लिट होते हैं। ये बात आप ध्यान रखियेगा।

  4. ई-रीडर 6–7 इंच से लेकर 14 इंच तक के आकार में मिलते हैं, जबकि सबसे महंगे स्मार्टफोन भी 7 इंच से छोटे ही रहते हैं।

इन 4 कारणों से ई-रीडर आँखों के लिए बेहद फायदेमंद और आरामदायक होते हैं। किसी भी महंगे स्मार्टफोन से और ज्यादा कई गुना बेहतर भी होते है।

इसलिए जो लोग मोबाइल पर बहुत पढ़ते हैं, उन्हें ई-रीडर ज़रूर लेना चाहिए। यह हम नहीं विज्ञान कहता है।


इसके अलावा और भी कई फायदे हैं:

  • अगर आप Amazon से कोई Kindle किताब खरीदते हैं, तो वह सीधे आपके ई-रीडर में पहुँच जाएगी! बिना कुछ भी अलग से किए।
  • हज़ारों किताबें Kindle Store पर पहले से ही मुफ्त में उपलब्ध हैं।
  • आप सैकड़ों किताबें अपने साथ ले जा सकते हैं, और बिना किसी बोझ के आप खुद ही सोचिए किंडल तो आपके आधी किताब जितना भी भारी नहीं होगा।
  • किताबों में आप जहाँ चाहें वहां हाइलाइट कर सकते हैं और उद्धरण (quotes) फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं।
  • किंडल में एक X-Ray फीचर आता है जिसके मदद से आप किसी भी किताब का सार 2 मिनट में पढ़कर ज़रूरी जानकारी पा सकते हैं।
  • बैटरी खपत बहुत कम होती है, इसलिए ई-रीडर एक बार चार्ज करने पर 2 हफ्ते तक चल सकते हैं।

असल में ई-रीडर में E-Ink तकनीक इस्तेमाल होती है। इसमें काले और सफेद रंग के कण (particles) रंगहीन द्रव (liquid) में तैरते रहते हैं। इन्हें बिजली से चार्ज किया जाता है। जिसकी वजह से ये ज्यादा और लंबे समय तक चलते है।

  • सामान्य स्थिति में सफेद कण ऊपर रहते हैं।
  • जब अक्षर या चित्र दिखाना हो, तो काले कण बिजली के चार्ज से ऊपर आ जाते हैं।

इसलिए जो भी व्यक्ति किताबें पढ़ने का शौकीन है, उसे आँखों की सेहत को देखते हुए ई-रीडर ज़रूर लेना चाहिए। उनके लिए ये अति लाभदायक होगा।


Kindle के अलावा ये ई-रीडर भी उपलब्ध हैं: Kobo, Boox, Sony और Icarus का भी आप खरीद सकते है अपने बाजार से या नजदीकी शॉप से।

ई-रीडर में किताबें तीन तरीकों से आ सकती हैं:

  1. कंप्यूटर से USB या Bluetooth द्वारा तुरंत ट्रांसफर करके
  2. ई-बुक स्टोर से खरीद के तुरंत बाद सीधे ई-रीडर पर डिलीवरी करके भी आपको मिल सकती है
  3. पब्लिक लाइब्रेरी से ई-मेल द्वारा डिलीवरी (वैसे यह तरीका भारत में काम नहीं करता तो आप ऊपर के दोनों तरीकों को अपना सकते है।)

इसलिए यहाँ भारत देश में दूसरा तरीका सबसे ज्यादा अधिक मात्रा में लोकप्रिय है। इसमें Kindle Oasis का 7-इंच मॉडल शानदार कार्यवर है।

Kobo Forma, Likebook Mars और Glowlight Plus 8-इंच में आते हैं। बाकी आप खरीदते समय अपने शॉप ऑनर से अधिक जानकारी जुटा सकते है।


Neeraj Tiwari

Hey 👋 Neeraj Tiwari is professional writers author and blogger. He writes for social awakening.

Post a Comment

Previous Post Next Post